Hirday Bhent Chadhayen
हृदय भेंट चढ़ाएं प्रभु को स्तुति प्रशंसा करें हम सब सन्त जन मिलकर
पाप का भार उठाने आया मसीह जग में पापियों के सब पाप मिटाने जीवन सनातन दिया
संकट क्लेश उठाया नम्र और दीन बनकर द्वार उद्धार का खोला प्रभु जी सनातन आशा दी
आश्चर्य स्वर्गीय प्रेम हम पापियों के लिए फिर मत जाना पापी जगत में पाप में न फंसकर
अर्पण करते है तुझको आत्मा प्राण देह भी रक्षा करो प्रभु इस जीवन की बिनती हमारी यही
0 Comments