In Nazaron Me Kaun Lyrics (Yasu Naam Lyrics)
इन नज़ारों में कौन? इन बहारों में कौन? -2 इन सितारों में कौन? इन पहाड़ों में कौन? यीशु नाम, यीशु नाम -4
किसने मट्टी को सींचा और जां डाल दी? किसने तूफ़ान को रोका हवा थाम दी? -2 किसने तूफ़ान को रोका हवा थाम दी? मेरी सांसों में कौन? मेरी बातों में कौन? -2 यीशु नाम, यीशु नाम -4
इन हवाओं में महकी महक किसकी है? इन घटाओं में हरसू झलक किसकी है? -2 इन घटाओं में हरसू झलक किसकी है? चाँद तारों में कौन? बहते धारों में कौन? -2 यीशु नाम, यीशु नाम -4
कौन आएगा एक दिन फ़रिश्तों के साथ? लेके जाएगा उनको जो होंगे तैयार? -2 लेके जाएगा उनको जो होंगे तैयार? बात करता हूँ उसकी जो है ज़ुल-जलाल -2 यीशु नाम, यीशु नाम -4
In Nazaron Me Kaun? | Yasu Naam | Abid Gill and Saneha Sardar
Lyrics/Composition: Pastor Amir Gill