24.4 C
Shimla
Thursday, June 8, 2023

Recently Added

Mujhko Kiska Dar Hai | Jab Yeshu Mere Sath Hai | Juliana Pervaiz

Mujhko Kiska Dar Hai | Jab Yeshu Mere Sath Hai | Juliana Pervaiz

मुझको किसका डर है जब 
यीशु मेरे साथ है -2 
वो मुझको रिहाई देता है 
मुझको रिहाई देता है 
मेरे हाथ में उसका हाथ है 
मुझको किसका डर है जब 
यीशु मेरे साथ है
बड़ी आंधी और बड़े तूफ़ान में 
यीशु दे सहारा 
बड़ी मुसीबत, रात अँधेरी 
यीशु बना किनारा -2 
किसी बला से मैं न डरूंगा -2 
यीशु का मिल गया साथ है 
मुझको किसका डर है जब 
यीशु मेरे साथ है -2 
मेरे छुपने की जगह है 
मेरी डोर, मेरी पनाह 
अंधियारी रातों में रोशन 
कर देता है मेरा जहाँ -2 
ईमान की अच्छी सिपर है -2 
रूह-ए-पाक की सौगात है 
मुझको किसका डर है जब 
यीशु मेरे साथ है -2 
वो मेरी जान का किला है 
उसमें जीऊं उसमें ही मरुँ 
मैं हरदम उसकी हम्द करूँ 
परस्तिश और तारीफ़ करूँ -2 
सर पे मेरे साया रखता -2 
उसका दाहिना हाथ है 
मुझको किसका डर है जब 
यीशु मेरे साथ है -2 

Mujhko Kiska Dar Hai | Jab Yeshu Mere Sath Hai | Juliana Pervaiz

Geet: Jab Yeshu Mere Sath Hai

Singer: Juliana Pervaiz

Lyrics and Composition: Perviaz Feroz

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added

Don't Miss