Jagat Ka Paap Mitane Wala | Bulawa
जगत का पाप मिटाने वाला गलील की सड़कों पे जब चला उसे देख के लोग ये कहने लगे कि वो मसीहा है कईयों ने कहा, 'हे रब्बी' तू खुदावंद अनोखा है
उसका है बुलावा करीब तू उसके आजा क्रूस उठा अपना सब कर इंकार
यीशु है तेरे प्राण का मुक्तिदाता ऐसा कोई नाम नहीं जग में मुक्ति जो दिला सके तेरे ह्रदय के द्वार पे वो खड़ा कर रहा यीशु तेरा इंतजार सुन उसकी पुकार तू कर उसको स्वीकार
तूफ़ान थमा उसके कहने पे चंगे हुए लोग उसके छूने से उसके वचन की शक्ति हमारे विचारों को जांचे खुदा का इकलौता पुत्र हमारे लिए है आया
उसका है बुलावा, बुलावा यीशु में तू समा जा सब कुछ छोड़ तू थाम ले उसका हाथ
यीशु ही है मार्ग और सत्य और जीवन दूजा कोई नाम नहीं जग में उद्धार जो कर सके महिमा में वो लिपटे हुए यीशु होगा विराजमान हर लफ्ज़ करेगी उसकी जय जयकार
धीरज से ये दौड़ हमें है लगाना अपने विश्वास को दृढ़ करें धर्म के मुकुट की हम इच्छा करें जीना है तो मसीह में है जीना मरना मुझे बस लाभ है उसमें बसकर उसके गुण प्रकट करें
Jagat Ka Paap Mitane Wala | Bulawa | Altar Coal
Bulaawa (Lyrics) Based on: Acts 4:12, Rev 3:20, John 11:25, Heb 12:12, 2 Tim 4:7
Words & Music: Ranjit Abraham
0 Comments