Jayenge Yeshu Ke Pichhe Ham
जायेंगे यीशु के पीछे हम, जायेंगे -2
तेरी स्तुति, तेरी महिमा गाते हुऐ हम जायेंगे हर धड़कन, और हर क्षण कुरबान हम किए जायेंगे
अपना धन, तन और मन तेरी वेदी पर हम लायेंगे दुःख और सुख हाँ सब कुछ भूलेंगे और हम भुलायेंगे
करें इकरार, तज संसार अपना इनकार, किए जायेंगे काँधे पर, क्रूस लिये यीशु सब तुम पर लुटायेंगे