Jeena Mera Masiha Hai Lyrics
जीना मेरा मसीहा है मरना उसको पाना है -2 हर एक धड़कन उसकी है हर साँस उसकी महिमा है -2
ये ज़िन्दगी तो इस जहाँ की जैसे हवा का झोंका कल थी जो वो आज नहीं है संसार है जीने का धोखा -2 उसके वचन में चलना है अनंत जीवन पाना है हर एक धड़कन उसकी है हर साँस उसकी महिमा है
जिंदा हूँ मैं जब तक जग में शैतां से लड़ता रहूँगा तन से गर मैं मर भी गया तो यीशु में फिर जी उठूँगा -2 उसके संग जाना है स्वर्गीय जीवन पाना है हर एक धड़कन उसकी है हर साँस उसकी महिमा है