Jeena Mera Masiha Hai

Jeena Mera Masiha Hai

जीना मेरा मसीहा है 
मरना उसको पाना है -2 
हर एक धड़कन उसकी है 
हर साँस उसकी महिमा है -2 
ये ज़िन्दगी तो इस जहाँ की 
जैसे हवा का झोंका 
कल थी जो वो आज नहीं है 
संसार है जीने का धोखा -2
उसके वचन में चलना है 
अनंत जीवन पाना है  
हर एक धड़कन उसकी है 
हर साँस उसकी महिमा है 
जिंदा हूँ मैं जब तक जग में 
शैतां से लड़ता रहूँगा 
तन से गर मैं मर भी गया तो 
यीशु में फिर जी उठूँगा -2 
उसके संग जाना है 
स्वर्गीय जीवन पाना है 
हर एक धड़कन उसकी है 
हर साँस उसकी महिमा है 

Jeena Mera Masiha Hai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added