Kar Na Sakunga Bayaan Main
मैं तो अपने गम के दरिया में डूब चुका था मसीह पर तूने माझी बनकर किया, नई ज़िन्दगी का उजागर फ़रिश्ते भी न कर सके बयां, तेरी मोहब्बत का क्योंकि मसीह तू है, प्यार का सागर
कर न सकूँगा बयाँ मैं यीशु तेरी मोहब्बत का -2 तूने इतनी मोहब्बत की कोई न हमसे कर पाएगा कर न सकूँगा बयाँ मैं यीशु तेरी मोहब्बत का हे हे हे आ आ आ ओ हो हो ला ला ला -2
तूने अपनी जान देकर मेरी जान बचाई अपना लहू बहाकर गुनाहों से दी रिहाई हे हे हे आ आ आ ओ हो हो ला ला ला तूने अपनी जान देकर मेरी जान बचाई अपना लहू बहाकर गुनाहों से दी है रिहाई -2
याद जब भी मैं करता हूँ क्रूस का वो नज़ारा कोड़ों के मार, हाथों में कीलें पसली में था भाला मारा हे हे हे आ आ आ ओ हो हो ला ला ला याद जब भी मैं करता हूँ क्रूस का वो नज़ारा कोड़ों के मार, हाथों में कीलें पसली में था भाला मारा -2
Kar Na Sakunga Bayaan Main