Kar Na Sakunga Bayaan Main

Kar Na Sakunga Bayaan Main

मैं तो अपने गम के दरिया में 
डूब चुका था मसीह
पर तूने माझी बनकर किया, 
नई ज़िन्दगी का उजागर 
फ़रिश्ते भी न कर सके बयां, 
तेरी मोहब्बत का 
क्योंकि मसीह तू है, 
प्यार का सागर 
कर न सकूँगा बयाँ मैं 
यीशु तेरी मोहब्बत का -2 
तूने इतनी मोहब्बत की 
कोई न हमसे कर पाएगा 
कर न सकूँगा बयाँ मैं 
यीशु तेरी मोहब्बत का
हे हे हे आ आ आ 
ओ हो हो ला ला ला -2 
तूने अपनी जान देकर 
मेरी जान बचाई 
अपना लहू बहाकर 
गुनाहों से दी रिहाई 
हे हे हे आ आ आ 
ओ हो हो ला ला ला
तूने अपनी जान देकर 
मेरी जान बचाई 
अपना लहू बहाकर 
गुनाहों से दी है रिहाई -2 
याद जब भी मैं करता हूँ 
क्रूस का वो नज़ारा 
कोड़ों के मार, हाथों में कीलें 
पसली में था भाला मारा 
हे हे हे आ आ आ 
ओ हो हो ला ला ला
याद जब भी मैं करता हूँ 
क्रूस का वो नज़ारा 
कोड़ों के मार, हाथों में कीलें 
पसली में था भाला मारा -2 

Kar Na Sakunga Bayaan Main

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added