Yaad Kar Tu Kahan Se Gira
याद कर तू कहाँ से गिरा लौट आ और मन को फिरा -2 याद कर तू कहाँ से गिरा
पहला सा प्रेम तूने छोड़ दिया यीशु से नाता तूने तोड़ दिया -2 भूल गया उसके बलिदान को कलवरी पे दी उसने जान को -2 कलवरी पे दी उसने जान को याद कर तू कहाँ से गिरा…
अभी वक्त है तौबा कर, अपने किये पर फिर ना जाना, उस घिनौनी सड़क पर -2 लौट आ तुझको यीशु पुकारे देख यीशु हैं बाहें पसारे -2 याद कर तू कहाँ से गिरा…
आया नहीं मुड़के तू देख पछतायेगा यीशु आके चला जाएगा तू यहीं रह जायेगा तू यहीं रह जायेगा कौन तुझको संभालेगा? कौन तेरा हाथ थामेगा? कौन तेरे आँसू पोछेगा? कोई नहीं होगा कोई नहीं होगा याद कर तू कहाँ से गिरा…
Yaad Kar Tu Kahan Se Gira