Kaun Bachayega Mujhko

Kaun Bachayega Mujhko

कौन बचायेगा, मुझको छुड़ाएगा-2
यीशु आ गया, सुनकर मेरी ये पुकार
मारा फिरा हूँ, घायल पड़ा हूँ
दुनियाँ में यीशु, मैं गिर पड़ा हूँ
मुझको उठाने आप आये हैं
जख्मों को भरने, यीशु आये हैं
प्यारे यीशु, प्रेमी यीशु, मेरे यीशु
हँसती है दुनियाँ, ताने देती है
अपने पड़ोसी से, मैं कट गया हूँ
घर में तिरस्कार, बाहर अंधेरा
संभालो मुझे यीशु, मैं थक चुका हूँ
प्यारे प्रभु, प्रेमी प्रभु, मेरे प्रभु
क्रूस पर चढ़ते हुए देखा है
बहते लहू को मैंने छुआ है
आप की आँखें मुझ पर लगीं उस
मोहब्बत ने मुझको जीत लिया है
प्यारे मसीह, प्रेमी मसीह, मेरे मसीह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added