Khoon Apna Baha Gaye Yeshu
अपने ईमान की दुनियां को हम आबाद करें
अपने अख़लाक़ से हर एक को हम शाद करें
अपनी हर बात में हम ऐसे मसीही बन जाएँ
दूसरे जब हमें देखें तो उसे याद करें... किसे?
खून अपना बहा गए यीशु -3
पाप सबके मिटा गए यीशु
खून अपना बहा गए यीशु -2
पाप सबके मिटा गए यीशु
गा रहे हैं फ़रिश्ते ख़ुशी से -4
आज चरनी में आ गए यीशु -4
पाप सबके मिटा गए यीशु
खून अपना बहा गए यीशु
पीने वाले जिसे मैत समझे -4
पानी ऐसा पिला गए यीशु -4
पाप सबके मिटा गए यीशु
खून अपना बहा गए यीशु
कब्र में जो पड़ा चार दिन से -4
एक मुर्दा जिला गए यीशु -4
तृष्णा लबों को प्यार के सागर पिला दिए -2
उन पांच रोटियों से हजारों खिला दिए -2
बिछड़े हुए दिलों को फिर से मिला दिए -2
आवाज देके आपने मुर्दे जिला दिए
एक मुर्दा जिला गए यीशु -4
दरबदर जो भटकते थे अंधे -4
उनको रस्ता दिखा गए यीशु -4
पाप सबके मिटा गए यीशु
खून अपना बहा गए यीशु
मौत शर्मिंदा हो क्योंकि तुझको -4
हो के जिन्दा हरा गए यीशु -4
पाप सबके मिटा गए यीशु
खून अपना बहा गए यीशु
सिर्फ भाई नहीं दुश्मनों से -4
प्यार करना सिखा गए यीशु -4
पाप सबके मिटा गए यीशु
खून अपना बहा गए यीशु
सोच लो तुम से कुछ न बना है -4
सारी दुनियां पे छा गए यीशु -4
पाप सबके मिटा गए यीशु
खून अपना बहा गए यीशु
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।