Lakhon Hazaron Jubano Ke Sath

Lakhon Hazaron Jubano Ke Sath

लाखों हज़ारों ज़ुबानों के साथ
वर्णन ना कर पाऊँ तेरे प्रेम का
मेरे प्रभु, यीशु मसीह
कर लो कबूल ये आराधना
याद करूँ जब घायल बदन को
कोड़ो की मार और काँटे ज़ख्म को
तब आये होठों पे गीत ये मेरे
लाखों हज़ारों ज़ुबानों के साथ
याद करूँ जब तेरे वचन को
मेरे पिता इन्हें क्षमा करो
तब आये होठों पे गीत ये मेरे
लाखों हज़ारों ज़ुबानों के साथ
याद करूँ जब तेरे लुटने को
काँटों और कीलों से जड़ते बदन को
तब आये होठों पे गीत ये मेरे
लाखों हज़ारों ज़ुबानों के साथ
याद करूँ जब क्रूस मरण को
तेरे पवित्र और पावन लहू को
तब आये होठों पे गीत ये मेरे
लाखों हज़ारों ज़ुबानों के साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added