Main Teri Stuti Karun
मैं तेरी स्तुति करूँ
हे मेरे परमेश्वर
तेरे ही नाम की स्तुति हो
सदा मैं तेरी रहूँ -2
बार बार भटक गई थी
तेरे ही इन राहों से -2
फिर भी तू मुझको, माफ किया
गले से लगा लिया -2
मैं तेरी स्तुति करूँ...
कोई नहीं है मेरा सहारा
जीवन के इन अंचलों में -2
तुझको ही मैं भजती रहूँगी
है मेरे दिल की कामना -2
मैं तेरी स्तुति करूँ...
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।