Masih Ke Khayalon Me Hardam
“तो दिल न देना दुनियां को, जो तुम्हें बर्बाद करे।-2
तो दिल देना मसीह को, जो तुम्हें हर दिन याद करे।।”
मसीह के ख्यालों में हरदम दिल है दीवाना मेरा -2 किसी को खबर भी नहीं है तू ही सहारा मेरा -2
तुझ से हमारी मोहब्बत तुझ से हमारा है नाता -2 तुझ से हमारा है नाता पापी को तूने संवारा तू है दयालू यीशु -2 मसीह के ख्यालों में हरदम दिल है दीवाना मेरा
अन्धों को तूने दिखाया लंगड़ों को तूने चलाया -2 आँधी को तूने थमाया मुर्दों को तूने जिलाया -2 मुर्दों को तूने जिलाया दरिया में कश्ती पड़ी है तू ही सहारा मेरा -2 मसीह के ख्यालों में हरदम दिल है दीवाना मेरा
मसीहा मेरा हो गया है जहाँ में मुझे क्या कमी है -2 जहाँ में मुझे क्या कमी है मुझे जिन्दगी देने वाले तुझ से है नाता मेरा -2 मसीह के ख्यालों में हरदम दिल है दीवाना मेरा -2
Masih Ke Khayalon Me Hardam Dil Hai Diwana Mera