Mere Pyaare Masih
मेरे प्यारे मसीह, मेरे मुन्जी तुम्हीं
तुमने आकर मुझे गले लगाया
मैं दुनियाँ से हारा, मैं जख्मों का मारा
मैं गिरा बार-2 राह पर पड़ा
मेरे अपनों ने मुझे, बेघर बार किया
मेरे पापों को कभी माफ न किया
मेरे पापों की सजा, मेरी बर्बाद दशा
मेरी आँखों ने मुझे धोखा दे दिया
मुझे उम्मीद न थी, मेरे बचने की कभी
फाड़ खाने को शैतान आ गया
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।