Mere Yeshu Ki Qurbani
क़ुरबानी, क़ुरबानी, क़ुरबानी -2 मेरे यीशु की क़ुरबानी -2 देती हमें है जिंदगानी -2 खुद जो खुदा का कलमा था -2 धारी शक्ल इंसानी -2 मेरे यीशु की क़ुरबानी देती हमें है जिंदगानी
लहू ही वसीला था गुनाहों से माफ़ी का -2 भेड़ बकरों का लहू बलि को न काफ़ी था -2 देने को हमें जिंदगानी यीशु को पड़ी जां लुटानी -2 खुद जो खुदा का कलमा था -2 धारी शक्ल इंसानी -2 मेरे यीशु की क़ुरबानी देती हमें है जिंदगानी
यीशु के लहू में शिफ़ा लहू में रिहाई है -2 बदरुहों से जकड़ों को आज़ादी दिलाई है -2 करता है दूर परेशानी यीशु का लहू है लासानी -2 खुद जो खुदा का कलमा था -2 धारी शक्ल इंसानी -2 मेरे यीशु की क़ुरबानी देती हमें है जिंदगानी
मुर्दे राह दिखाएंगे क्या? यीशु राह दिखाता है -2 यीशु राह ज़िन्दगी कलाम ये बताता है -2 कैसी है बात दिल लुभानी यीशु है ज़िन्दगी का पानी -2 खुद जो खुदा का कलमा था -2 धारी शक्ल इंसानी -2 मेरे यीशु की क़ुरबानी देती हमें है जिंदगानी
Mere Yeshu Ki Qurbani | Subhash Gill