Meri Aankhen Kholo

Meri Aankhen Kholo

मेरी आँखें खोलो यीशु मसीह
हम भटक रहे हैं अंधियारे में
ज्योति दिलाओ प्यारे प्रभु जी
ले आओ उजियारे में
हम हैं लाचार और गिरे हुए
जग में निर्बल और दबे हुए -2
तुम शक्तिमान प्रभु यीशु
हम चरण तुम्हारे आए हैं
ये पाप हमें दुःख देते हैं
हर पग हम गिरते उठते हैं -2
तुम परमपिता हो हमारे प्रभु
हम शरण तुम्हारे आए हैं
परमात्मा का तुम दान करो
मेरे जीवन का बलिदान करो -2
दुनियाँ पर विजय की शक्ति दो
तुम मरण के भय से मुक्त करो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added