Meri Nigahon Me Hai Prabhu
मेरी निगाहों में है प्रभु तेरा ही इन्तजार खाली है झोली मेरी, है पग में काँटे हजार -2
भटका-भटका जीवन था, न था सहारा कोई जीवन की सूनी रात में, न था सितारा कोई -2 तू ही करार दे मुझे, बनकर उजाला मेरा -2
मेरी यादों का जख्म, मुझको रूलाता रहा मेरे गुनाहों का ख्याल मुझको सताता रहा -2 आया हूँ दर पे अब तेरे, तुझ पे है एतवार -2