Yeshu Ne Apna Khoon Baha Ke
यीशु ने अपना खून बहा के
मुझे बचा लिया
क्यों मैं न गाऊँगा गीत उसी के
मुझे बचा लिया
जब मैं गुनाहों में पड़ा हुआ था
यीशु आ गया
उसके मारे जाने से मैं
जीवन भी पा गया
इसलिए गाऊँगा गीत उसी के,
मुझे बचा लिया
मेरे गुनाहों का बोझ उठा के,
क्या क्या न उसने सहा
मेरे गुनाहों को माफ़ कराने,
खून भी उस का बहा -2
कितना अनोखा है प्यार मसीह का,
मुझे बचा लिया
सेवा करेंगे प्यारे प्रभु की
जैसा कि उसने कहा
मर भी मिटेंगे प्यारे प्रभु में
जैसा कि उसने सहा
हर दम हम गायेंगे गीत उसी के
हमें बचा लिया