Mujhko Yeshu Masih Mil Gaye Hain Abhi
मुझको यीशु मसीह मिल गये हैं अभी जीना है बस अब, यीशु मसीह
राह अंधेरी दुःखों से भरी है यहाँ -2 कुछ न सूझे, जहाँ में कहीं मिल गया मुझको यीशु मसीह
दुश्मन आये हैं जाँ लेने को अब यहाँ -2 सब लुटा देंगे, अब हम यहीं मिल गया मुझको यीशु मसीह
दोस्त छोड़ें और अपने, सतायें मुझे -2 क्रूस छोड़ेंगे, हम न कभी मिल गया मुझको यीशु मसीह
जान दी उसने मरना सिखाया मुझे -2 इस जहाँ के हैं हम अब नहीं मिल गया मुझको यीशु मसीह
0 Comments