Pal Pal Masih Ke Pyaar Me

Pal Pal Masih Ke Pyaar Me

पल पल मसीह के प्यार में
बीतेंगे उम्र भर
जब तक है सांस गाऊँगा
गूंजेगी हर डगर -2
कण कण में दिख रहा मुझे 
यीशु का अक्स है
आशा का बिंदु यीशु ही 
जीवन का लक्ष्य है
होगा प्रभु के साथ ही -2
जीवन मेरा अमर
डर मुझको नहीं कोई
हमराह हो न हो 
रिश्ते हों दोस्त हों कोई 
गम ख्वार हों न हो
होगी मसीह के साथ ही -2
अब जिन्दगी बसर 
जिस हाल में रहूँ मैं यूँ 
भूलूं मसीह को मैं 
खुशियों में मुस्कुराऊँ न
भागूं ग़मों से मैं 
यीशु की रहनूमाई में -2
चल दूँ कहे जिधर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added