14.4 C
Shimla
Friday, September 29, 2023

Pal Pal Masih Ke Pyaar Me

Pal Pal Masih Ke Pyaar Me

पल पल मसीह के प्यार में
बीतेंगे उम्र भर
जब तक है सांस गाऊँगा
गूंजेगी हर डगर -2
कण कण में दिख रहा मुझे 
यीशु का अक्स है
आशा का बिंदु यीशु ही 
जीवन का लक्ष्य है
होगा प्रभु के साथ ही -2
जीवन मेरा अमर
डर मुझको नहीं कोई
हमराह हो न हो 
रिश्ते हों दोस्त हों कोई 
गम ख्वार हों न हो
होगी मसीह के साथ ही -2
अब जिन्दगी बसर 
जिस हाल में रहूँ मैं यूँ 
भूलूं मसीह को मैं 
खुशियों में मुस्कुराऊँ न
भागूं ग़मों से मैं 
यीशु की रहनूमाई में -2
चल दूँ कहे जिधर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss