Main Hun Deepak Ek Chhota Jal Raha
मैं हूँ दीपक एक छोटा जल रहा आँधियों के साये में हूँ पल रहा
मेरे दीपक का उजाला है मसीह जिसकी छाया में पले हैं हम सभी इस उजाले से गुनाह सब जल रहा
मेरे जीवन की कभी न रात है कि ख़ुदा का नूर मेरे साथ है मैं हूँ उसका हाथ लेकर चल रहा
उठ, मुसाफ़िर, अपना दीपक ले जला तेरे जीवन का है अब दिन भी ढला सोच ना, उठ हाथ क्यों है मल रहा
Main Hun Deepak Ek Chhota Jal Raha
Singer – Jagmohan
Lyrics – Rev. Ahsan Masih
Music – Vasant Timothy
Recorded at – CARAVS Studio, Jabalpur, M.P. India.