Sab Milkar Gayenge Mahima Yeshu Ki Ham
सब मिलकर गायेंगे महिमा यीशु की हम नाचेंगे गायेंगे स्तुति करें हर दम -2
क्रूस को रख निशां, बढ़ते हम जायेंगे दुःख या संकट क्यों ना विजयी हो जायेंगे -2
यीशु ही मंजिल है, राह सकरी भी है डर भी लागे चाहे, हमको वो थामे है -2
जीना या मरना अब, यीशु के कदमों पर उस पर कुरबां कर दें, अपना है जो सब कुछ -2
अब तो आ जाओ तुम, प्राण प्रिय यीशु तुम हमको घर ले जाओ, साथ में अपने तुम -2
0 Comments