Sankat Ke Din Gaunga

Sankat Ke Din Gaunga

संकट के दिन गाऊंगा
यीशु नाम पुकारूँगा
सर्वशक्तिमान परमेश्वर मेरा गढ़ होगा
लाल समुन्दर की लहरें अब
मुझको डरा ना पाएंगी -2
दिन में बादल रात में अग्नि
मुझको घर पहुँचायेगी -2
भूख और प्यास जहाँ में
मुझको फिर ना थकाने पाएगी -2
स्वर्ग से रोटी खाएं हर दिन
जीवन जल का पानी भी -2
दुश्मन के घोड़े रथ मुझको
नहीं हराने पायेंगे -2
ऊंची दीवार यरीहो की हो
यीशु जी ही गिराएंगे -2
कोई पहाड़ ही क्यों ना अब हो
कर विश्वास उखाड़ेंगे -2
प्रभु का नाम लिए हम मुंह पर 
आगे बढ़ते जायेंगे -2

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added