Sare Jagat Se Pyar Kiya

Sare Jagat Se Pyar Kiya

सारे जगत से प्यार किया 
क्रूस पे अपना जीवन दिया
मेरा प्रभु मेरा प्रभु 
मेरा प्रभु मुक्तिदाता -2
सारे जगत से प्यार किया
दिल में अंधेरा रहा
तूने दी रोशनी
जिसने भी पाया तुझे 
उसको मिली जिंदगी
पापी को उसने प्यार किया 
सारे जहां का उद्धार किया
मेरा प्रभु मेरा प्रभु 
मेरा प्रभु मुक्तिदाता
सारे जगत से प्यार किया...
धन्य है परमेश्वर 
तेरा वचन धन्य है
पाऊं मैं आशीष तेरी 
तेरी दया धन्य है
तेरी सदा मैं वंदन करूं 
तेरा ही नाम मैं गाता रहूं
मेरा प्रभु मेरा प्रभु 
मेरा प्रभु मुक्तिदाता
सारे जगत से प्यार किया...
ओ सोनेवालो उठो 
यीशु करीब है
खुदा से तुम क्यों दूर हो 
वो मन के करीब है
सबको शिफाएं देता वो है
आत्मा का भी दान देता वो है
मेरा प्रभु मेरा प्रभु 
मेरा प्रभु मुक्तिदाता
सारे जगत से प्यार किया...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added