Shukriya Tera Masih
शुक्रिया तेरा मसीह, तूने दी है मेरे लिए जान -2 तू ही देता जीवन दान -2 यीशु कोई न तेरे समान
मेरे लिए मरा तू, ताकि मैं जी सकूँ मेरे लिए रोया तू, ताकि मैं हंस सकूँ हर गम लिए तूने मेरे, हर सितम तूने सहे मेरे ताकि पूरे हों मेरे अरमान शुक्रिया तेरा मसीह...
कोड़ों की मार तूने है खाई, ताकि चोट न लगे मुझे काँटों पे तू चला यीशु, ताकि दर्द न हो मुझे हर दर्द सहा मेरे लिए, हर जख्म लिए तूने मेरे भूलूंगा न मैं तेरा एहसान शुक्रिया तेरा मसीह...
शुक्रिया तेरा मसीह, तूने दी है मेरे लिए जान -2 तू ही देता जीवन दान -2 यीशु कोई न तेरे समान
जां से बढ़कर इस दुनियां में कुछ भी नहीं इन्सान के लिए, मेरी खातिर जान भी तूने हँसते-हँसते वार दिया।। बदले में तो कुछ भी नहीं मैं दे सकता हूँ तुझे मसीह, मगर मेरी हर सांस है कहती, “मेरे मसीह तेरा शुक्रिया, मेरे मसीह तेरा शुक्रिया”।। – अजय चावन
Jamie Lever’s first Gospel song
ll Shukriya Tera Masih ll
Lyrics & Composed by Ajay Chavan