9.4 C
Shimla
Thursday, November 30, 2023

Shukriya Tera Masih | Ajay Chavan

Shukriya Tera Masih Lyrics

शुक्रिया तेरा मसीह, 
तूने दी है मेरे लिए जान -2
तू ही देता जीवन दान -2
यीशु कोई न तेरे समान 
मेरे लिए मरा तू, ताकि मैं जी सकूँ 
मेरे लिए रोया तू, ताकि मैं हंस सकूँ 
हर गम लिए तूने मेरे, 
हर सितम तूने सहे मेरे
ताकि पूरे हों मेरे अरमान
शुक्रिया तेरा मसीह...
कोड़ों की मार तूने है खाई,
ताकि चोट न लगे मुझे 
काँटों पे तू चला यीशु, 
ताकि दर्द न हो मुझे 
हर दर्द सहा मेरे लिए, 
हर जख्म लिए तूने मेरे 
भूलूंगा न मैं तेरा एहसान 
शुक्रिया तेरा मसीह...
शुक्रिया तेरा मसीह, 
तूने दी है मेरे लिए जान -2
तू ही देता जीवन दान -2
यीशु कोई न तेरे समान 

जां से बढ़कर इस दुनियां में कुछ भी नहीं इन्सान के लिए, मेरी खातिर जान भी तूने हँसते-हँसते वार दिया।। बदले में तो कुछ भी नहीं मैं दे सकता हूँ तुझे मसीह, मगर मेरी हर सांस है कहती, “मेरे मसीह तेरा शुक्रिया, मेरे मसीह तेरा शुक्रिया”।। – अजय चावन

Shukriya Tera Masih | Ajay Chavan

Jamie Lever’s first Gospel song ll Shukriya Tera Masih ll

Lyrics & Composed by Ajay Chavan

lyricsa (hindi christian song lyrics)

क्या लिरिक्सा आपके लिए एक उपयोगी संसाधन है?

हम आपको बेहतर सेवाएँ देने के लिए प्रयासरत हैं, कृपया YouTube पर भी हमारा समर्थन करें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss