Siyyon Se Raja Aa Raha
सिय्योन से राजा आ रहा, मन को सुधार लो
तुम अपने राजा के लिए, तन भी संवार लो
दुनियां के लोग पूछेंगे, तुम्हारा राजा कौन है सामर्थ को उसकी जो सुने, दर्शन चाहे कौन है मसीह हमारा राजा हैं, विजय पुकार लो तुम अपने राजा के लिए, तन भी संवार लो सिय्योन से राजा आ रहा, मन को सुधार लो
मसीह को राजा माने जो, वो साथ उसके जाएगा इनकार उसका जो करे, बर्बाद वो हो जाएगा बहुत बड़ा सवाल है, फिर से विचार लो तुम अपने राजा के लिए, तन भी संवार लो सिय्योन से राजा आ रहा, मन को सुधार लो तुम अपने राजा के लिए, तन भी संवार लो
Song : Siyyon Se Raja Aa Raha
Lyrics : Satish