Tere Ghar Me Kaun Rahega

Tere Ghar Me Kaun Rahega

तेरे घर में कौन रहेगा -2
तेरे पाक मकां में किसको चैन मिलेगा -2
वो जो रस्ते पे चलेगा
और भले काम करेगा
जो सदा सच ही कहेगा
और बुराई से डरेगा -2
वो तेरे घर में रहेगा -2
न दोस्तों की बदी में
न पड़ोसी की बुराई
वो जो डरते है खुदा से
उनकी करता हो बड़ाई -2
वो तेरे घर में करेगा -2
जो कसम खा के न बदले
चाहे नुकसान वो उठाए
जो चले राह खुदा की
कभी ठोकर वो न खाए -2
वो तेरे घर में रहेगा -2

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added