14.7 C
Shimla
Sunday, September 24, 2023

Recently Added

Tere Paap Dhul Sakenge

Tere Paap Dhul Sakenge Lyrics

तेरे पाप धुल सकेंगे
आज ही मसीह के द्वारा
सिर्फ इक नज़र उठा कर, 
देख ले लहू की धारा
तेरी कोशिशों के बदले, 
क्या बता तुझे मिला है -2
जिन्दगी खुशी से भर दे, 
कोई ऐसा सिलसिला है
तुझे कुछ न दे सकेगा, 
तेरे भाग्य का सितारा -2
कोई है आवाज़ जिसकी, 
तेरा पीछा कर रही है -2
है तेरा हितैषी जिससे, 
तेरी आत्मा डर रही है
तेरा नाम लेके उसने, 
तुझे आज़ फिर पुकारा -2
प्रभु की सलीब है जो, 
तेरी प्यास बुझा सकेगी -2
तेरे दिल की हर मुसीबत, 
वही तुझसे छीन लेगी
वो खुशी के साथ देगा, 
नये जीवन का किनारा -2

Tere Paap Dhul Sakenge Aaj Hi Masih Ke Dwara

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss