Tu Hai Mera Khuda
तू है मेरा खुदा, तू मेरा आसरा तू है मेरा किला, तू ही मेरी पनाह -2 मैं क्यों न तेरे गीत गावां मैं क्यों न तेरी हम्द गावां -2
जब भी गिरा मैं कहीं राहों में थामा मुझे है तूने बाँहों में तुझसे जुदा मैं रहूँ कैसे रखता है तू मुझे निगाहों में -2
रहमत को तेरे कभी भूलूं न राहों को तेरे कभी छोड़ूं न काफी है तेरा फजल जो हो तुझसे कभी मुंह मोड़ूं न -2
तूने गुनाहों से छुड़ाया है हाँ मुझको अपना बनाया है रहम जो हमपे किया तूने जीना हमें तूने सिखाया है -2
Tu Hai Mera Khuda
Worshipper – Sirda Robin
Lyrics/Music/Mix & Mastered/Comp. – Shumair J Gill