Vishwas Se Prabhu Ke Charan Me Aao | Vishwas Karke Jo Aaye
विश्वास से प्रभु के चरण में आओ, आओ, आओ वो है महान, दयालु, पराक्रमी ईश्वर, ईश्वर, ईश्वर वो ही है सारी सृष्टि का सृष्टिकर्ता उसने है हमको, तुमको, सबको बनाया -2
विश्वास करके जो आए, जीवन और मुक्ति को पाए उसके बिना कोई नहीं जो, उद्धार हमको दिलाए -2 विश्वास से प्रभु के चरण में आओ, आओ, आओ वो है महान, दयालु, पराक्रमी ईश्वर, ईश्वर, ईश्वर वो ही है सारी सृष्टि का सृष्टिकर्ता उसने है हमको, तुमको, सबको बनाया
विश्वास जितनों ने किया, अनंत जीवन को पाया यीशु देता अनंत जीवन, पास उसके जो आए -2 विश्वास से प्रभु के चरण में आओ, आओ, आओ वो है महान, दयालु, पराक्रमी ईश्वर, ईश्वर, ईश्वर वो ही है सारी सृष्टि का सृष्टिकर्ता उसने है हमको, तुमको, सबको बनाया
विश्वास में जो हैं जीते, और मसीह में मरते वो मरके भी रहते जिंदा हमेशा, हमेशा, हमेशा के लिए -2 विश्वास से प्रभु के चरण में आओ, आओ, आओ वो है महान, दयालु, पराक्रमी ईश्वर, ईश्वर, ईश्वर वो ही है सारी सृष्टि का सृष्टिकर्ता उसने है हमको, तुमको, सबको बनाया
Vishwas Se Prabhu Ke Charan Me Aao | Vishwas Karke Jo Aaye