Wah Wah Masiha Teri
वाह वाह मसीहा तेरी -2 कुदरत कमाल है वाह वाह मसीहा तेरी है आसमां पे तेरा -2 जमीं पर ख्याल है वाह वाह मसीहा तेरी -2
मेरे गुनाह के बोझ को तूने उठा लिया -2 तूने उठा लिया मुझको बचाया तूने -2 तू हो वो पुर-जलाल है वाह वाह मसीहा तेरी -2
वो जो समझ रहे थे तुझको मिटा दिया -2 तुझको मिटा दिया तुझको मिटा सके कोई -2 ये किस की मजाल है वाह वाह मसीहा तेरी -2
तेरे दीदार में यीशु रब्ब का दीदार है -2 रब्ब का दीदार है तेरी मिसाल न कोई -2 तू बेमिसाल है वाह वाह मसीहा तेरी -2
Wah Wah Masiha Teri
Worshipper – Nudrat Yaqoob