Ye Duniyan Bazar Hai

Ye Duniyan Bazar Hai

ये दुनियाँ बाजार है, हर दिल में व्यापार है
शैतां के पिंजरे में फंसते जाते, हम इन्सान हैं
पत्थर से रोटी बना लो, कहते सारे आज हैं
झूठ-फरेब और लालच कर लो, ऐश करो आराम है -2
बोलें यीशु वचन है जीवन, रोटी नहीं जिलाये रे
धन-दौलत और वैभव ले लो, बड़े बनो दुनियाँ में तुम
शैतां की खुशखबरी यही है, फंस न जाना उसमें तुम -2
बोले यीशु झूठ ये बातें, स्वर्ग राज्य मन लागो रे
दुनियाँ तुम्हें दिलाये शैतां, शक्ति पाओगे तब तुम
गर तुम शैतां से हारोगे, झुक जाओगे गर अब तुम
बोले यीशु परमेश्वर की, भक्ति हमें सुहाऐ रे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added