Yeshu Aaye Gaanv Samriya

Yeshu Aaye Gaanv Samriya

यीशु आये गाँव समरिया में
बैठे कुँए दुपहरिया में
आई नारी पानी भरने
ले जाने साथ गगरिया में
यीशु बोले देखो नारी
मैं प्यासा दो मुझको पानी
बोली झट से तब वो नारी
जब छुआछूत तब क्यों पानी
पीता न हमरे हाथ कोई
यहाँ छुआछूत भाई
कहीं प्रेम मिलत नाहीं भाई -2
ले आओ पति को अपने तुम
घर जाओ गाँव अब झटपट तुम
हाँ पाँच पति करके भी तुम
अंधियारे में भटकी हो तुम
नहीं बुझती प्यास गुनाहों की
नहीं सुलझे बात खताओं की
जीवन जल लेकर आया हूँ
मैं प्यास बुझाने आया हूँ
ईश्वर न हाथ बने घर में
रहता है आत्मा में दिल में
जो खून बहाने आया है
हाँ ख्रिस्त हमारा आया है
चाहे चोर या कातिल ही ना हो
वेश्या या अधर्मी कोई ना हो
यीशु प्यार संदेशा लाया है
पापिन को बचाने आया है
सारा जग मिलकर अब गाये रे
यीशु की जय ललकारे 
जग ख्रिस्त हमारे आये हाँ -2

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added