Yeshu Kafi Hai | Jiwan Diya Mere Liye
जीवन दिया, मेरे लिए जी उठा, साथ रहने के लिए -2 सदा वो मुझको, ले चलता है फिर से आता, ले जाने के लिए -2 यीशु काफी है, काफी है -2 सब समयों में, सब परिस्थितिऔ में मेरी ज़िंदगी में, यीशु काफी है
शैतान की नाना परीक्षाओं में कभी न पीछे मैं हटूँगा -2 संसार और शरीर, मुझे खींचते हैं उनकी न सुनूँ, मैं आगे बढ़ूँगा यीशु काफी है, काफी है -2 सब समयों में, सब परिस्थितिऔ में मेरी ज़िंदगी में, यीशु काफी है
हरी चराइयों में, बैठाता है निर्मल सोते के पास, ले चलता है -2 हर पल वो मुझको, तृप्त करता है मृत्यु की तराइयों में, संभालता है -2 यीशु काफी है, काफी है -2 सब समयों में, सब परिस्थितिऔ में मेरी ज़िंदगी में, यीशु काफी है
Yeshu Kafi Hai | Jiwan Diya Mere Liye | Filadelfia Music
Original Lyrics: Dr. Prakash Yesudian
Singer: Paul T Mathews, Christy Paul, Sangeeta Awale
Music: Filadelfia Music