Yeshu Masih Deta Khushi
यीशु मसीह देता खुशी
करें महिमा उसकी
पैदा हुआ बना इन्सान
देखो भागा शैतान - ला ला ला
नारे लगाओ जय गीत गाओ
शैतान हुआ परेशान
ताली बजाओ नाचो गाओ
देखो भागा शैतान
गिरने वालो उठो चलो यीशु बुलाता तुम्हें
छोड़ दो डरना अब काहे मरना
जिंदा हुआ है यीशु मसीह
झुक जायेगा आसमाँ एक दिन
यीशु राजा होगा बादलों पर
देखेगी दुनियाँ शान मसीह की
जुबाँ पर होगा यह गीत सभी के
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।