Yug Yug Se Tu Ek Sa
युग-युग से, तू एक सा
हे अद्भुत परमेश्वर -2
न कोई अदल-बदल
और न कोई छाया है -2
न कोई परिवर्तन
प्रभु यीशु तुझ में है -2
युग-युग से, तू एक सा
हे अद्भुत परमेश्वर
यदि तू यीशु बदलता
हम नाश सब हो जाते -4
लेकिन तू कभी न बदला
ये हम सब जानते हैं -2
इसलिए आभारी होकर
हम गुण तेरा गाते हैं -2
युग-युग से, तू एक सा
हे अद्भुत परमेश्वर -2
हे न बदलने वाला
सुन ले, ये विनती है -4
पृथ्वी के रहने वालों पर
जब संकट का समय आए
पृथ्वी के रहने वालों पर
जब परख का समय आए
बचाव रखना, प्रभु हमारा
ये हम सब चाहते हैं -2
युग-युग से, तू एक सा
हे अद्भुत परमेश्वर -2
Yug Yug Se Tu Ek Sa | Hanock Sen