Aa Gaya Noor E Jahan
आ गया नूर-ए-जहां आ गया मेरा खुदा
गगन भी आज झूम उठा धरती भी आज नाच उठी वो देखो है रोशनी जहां है दिल की हर कली खिली
अब तुम भी झूम नाच उठो के यीशु बालक आया है यह कैसा प्यार खुदा का है चरनी से जो दिखाया है
ये क्यों ना धरती नाचे आज? क्यों ना गगन झूमे आज? छाया है ख़ुशी का समां अब क्यों ना आशीष बरसे आज?
Aa Gaya Noor E Jahan
Singer – CARAVS Choir
Lyrics – Salma Netram
Music – Vasant Timothy
Recorded at – CARAVS Studio, Jabalpur, M.P. India.