22.6 C
Shimla
Saturday, September 30, 2023

Aaj Mujhko Is Jahan Me Koi Apnata Nahin

Aaj Mujhko Is Jahan Me Koi Apnata Nahin

आज मुझको इस जहाँ में 
कोई अपनाता नहीं 
हाथ मेरा थाम लो 
मुझसे चला जाता नहीं
आज मुझको इस जहाँ में 
रास्ते अनजान हैं और 
मंजिलें भी दूर हैं 
आगे चलने से कदम अब 
हो गए मजबूर हैं 
है अँधेरा, एक सितारा 
भी नज़र आता नहीं 
आज मुझको इस जहाँ में 
देखकर अपने गुनाह 
ये दिल धड़कता है मेरा 
इस जहाँ के रास्तों में 
तन भटकता है मेरा 
अब नहीं, दिल को सुकून 
रूह को करार आता नहीं 
आज मुझको इस जहाँ में 
सुनता आया हूँ मसीह मैं 
इस जहाँ में तेरा नाम 
बेकसों और बेबसों के 
दिल में है तेरा मक़ाम 
हाल-ए-दिल किससे कहूँ 
कुछ भी कहा जाता नहीं 
आज मुझको इस जहाँ में 
कोई अपनाता नहीं 
हाथ मेरा थाम लो 
मुझसे चला जाता नहीं
आज मुझको इस जहाँ में 

Aaj Mujhko Is Jahan Me | CARAVS Song

Singer – E Solomon

Lyrics – Sadiq

Music – Vasant Timothy

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss