Aye Deep Mere Man Ke Lyrics
ऐ दीप मेरे मन के, तू यूँ ही सदा जलना सच्चाई की राहों को, रोशन तू सदा रखना
घनघोर घटाएं हों, तूफ़ानी हवाएं हों कैसी भी चले आंधी, डर के न कभी बुझना ऐ दीप मेरे मन के, तू यूँ ही सदा जलना ऐ दीप
दुनियां के अंधेरों को, ज्योति की ज़रूरत है जब तक न सुबह आये, है काम तेरा जलना ऐ दीप मेरे मन के, तू यूँ ही सदा जलना ऐ दीप
तू जन्म से मृत्यु तक, प्रकाश दे दुनियां को सूरज की तरह उगना, सूरज की तरह ढलना ऐ दीप मेरे मन के, तू यूँ ही सदा जलना सच्चाई की राहों को, रोशन तू सदा रखना ऐ दीप मेरे मन के, तू यूँ ही सदा जलना ऐ दीप
Aye Deep Mere Man Ke Tu Yun Hi Sada Jalna
Singer – Leela Solomon
Lyrics – Rev. Ahsan Masih
0 Comments