Aye Mere Dil Kyon Hai Udas
ऐ मेरे दिल क्यों है उदास रखले तू यीशु पे आस -2 बन जा तू उसके लिए रहता है वो तेरे साथ
कोई नहीं है जहाँ में तेरा फिरता रहा है यूँ ही अकेला -2 आशा की ज्योति जला ले जीवन को अपने सजा ले -2
पल दो पल की है जिन्दगानी क्या जाने फिर क्या है कहानी -2 सांसों के रूकने से पहले यीशु को अपना बना ले -2