Chale Ho Tum Khuda Ke Sath
चले हो तुम खुदा के साथ
रास्ता सकरा है
खुदा का थामे रखना हाथ रास्ता सकरा है
चलो चलें यीशु के साथ
आओ थामे यीशु का हाथ – हालेलूय्याह
बतेरे आएंगे कहेंगे हम तुम्हारे हैं
खुदा की बात तुम सुनना, रास्ता सकरा है -2
चले हो तुम खुदा के साथ
रास्ता सकरा है
खुदा का थामे रखना हाथ रास्ता सकरा है
चलो चलें यीशु के साथ
आओ थामे यीशु का हाथ – हालेलूय्याह
खुदा का रूह सिखाएगा
खुदा का रूह बताएगा
खुदा के रूह की सुनना बात
रास्ता सकरा है -2
खुदा की बरकत तुम पर हो
मसीह की रहमत हम पर हो
दुआएँ हम सब की ले लो, रास्ता सकरा है
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।