Gaao Masih Ke Geet Sada

Gaao Masih Ke Geet Sada

गाओ मसीह के गीत सदा 
यीशु मसीह की जय जय हो 
वो है हमारा मीत सदा 
यीशु मसीह की जय जय हो -2
परमेश्वर के दर्शन को 
मेरे प्राण तड़पते हैं 
प्यारे प्रभु यीशु के लिए 
मेरे नैन तरसते हैं -2
करते हैं हम प्रीत सदा 
यीशु मसीह की जय जय हो -2
मेरी आत्मा धन्य कहे 
ईश्वर दया-निधान है
सारे मन से धन्य कहो सब 
पावन उसका नाम है -2
होती हमारी जीत सदा 
यीशु मसीह की जय जय हो -2
मेरा जीवन बदल दिया 
जीवित प्यारे यीशु ने 
मुझको सदा ही प्यार किया 
जीवित प्यारे यीशु ने -2 
गाते हैं हम गीत सदा 
यीशु मसीह की जय जय हो -2

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added