Hamko Aana Padega
खुदा जब तक न चाहे आदमी से कुछ नहीं होता मुझे मालूम है मेरी ख़ुशी से कुछ नहीं होता वहां तेरा करम, तेरा भरोसा काम आता है जहाँ मजबूर हो के आदमी से कुछ नहीं होता
हमको आना पड़ेगा, सर झुकाना पड़ेगा -2 अपने पापों में मर कर कहाँ जाएं हम -4 राह हक़ भी है तू है, ज़िन्दगी भी है तू ही -2 तेरे क़दमों से हटकर कहाँ जाएं हम -4
हम भले सोच लें, तूने देखा नहीं है -2 भूल हम हैं गए, ऐसा सोचा नहीं है -4 आसमां में भी तू है, इस जहां में भी तू है -2 तेरी नज़रों से बचकर, कहाँ जाएं हम -4
वो हुए न मेरे, जिनको अपना कहा -4 जिनकी खातिर न चाहकर, सभी कुछ सहा -2 गम उठा के जो आए, धोखे खा के जो पाए -2 आँसू आँखों में भरकर कहाँ जाएं हम -4
ये गुनाह कब तलक, यूँही करते रहोगे -4 उसके सज़दे में आने से, बचते रहोगे -2 चाँद तारों में तेरा, है हमेशा से डेरा -2 तेरे गुस्से से बच कर, कहाँ जाएं हम -4
जो भी टूटा न हो, ऐसा सपना न देखा -4 लाख चेहरे मिले, कोई अपना न देखा -2
तलाश जिसकी रही, उम्र भर वो ही न मिला! बिछड़ कर मेरा यार फिर कभी न मिला!! खुदा की इतनी बड़ी कायनात में देखो! बस एक शख्स को माँगा, वो ही न मिला!!
जो भी टूटा न हो, ऐसा सपना न देखा -4 लाख चेहरे मिले, कोई अपना न देखा -2 आखरी दर है तेरा, हर जगह है अँधेरा -2 अब यहाँ से भी चल कर, कहाँ जाएं हम -4 ओ मेरे यीशु मसीह अब यहाँ से भी चल कर कहाँ जाएं हम आप इतना बता दें अब यहाँ से भी चल कर कहाँ जाएं हम हमको इतना बता दें अब यहाँ से भी चल कर कहाँ जाएं हम ऐ मेरे महबूब अब यहाँ से भी चल कर कहाँ जाएं हम ओ मेरे इब्ने खुदा अब यहाँ से भी चल कर कहाँ जाएं हम
Hamko Aana Padega
Singer : Guddu James
0 Comments