Har Din Nayi Aasha Ka
हर दिन नई आशा का, संदेश सुनाता है हर पल जो गुज़र जाता, वापिस नहीं आता है -2
दुनियाँ में तसल्ली तो, मिलती है उसी दिल को जो गीत मसीहा के हररोज़ गाता है -2
अब दिल में बुला उसको, वह दूर नहीं तुझसे आकाश से आकर जो, तेरे संग रहता है -2
रहता है जो संगत में हर रोज जो यीशु की संसार को ही अपना, वह स्वर्ग बनाता है -2
Singer – Shamim Das
Lyrics – Rev. Ahsan Masih