Hey Ibrahim Ishak Aur Israel Ka Ishwar Jo
हे इब्राहीम, इसहाक और इस्राइल का ईश्वर जो जीवित सदा है तू -2
एलोहीम, आदोनाई, त्रिएक ईश्वर तू मालिक और सृजनहार भी है तू -2 सबको बचाता है, अद्भुत है तू -2 हे इब्राहीम, इसहाक और इस्राइल का ईश्वर जो जीवित सदा है तू
यहोवा परमेश्वर, प्रभुओं का प्रभु तू दर्शन देने वाला, ईश्वर तू -2 खुद को संभालता और अनंत है तू -2 हे इब्राहीम, इसहाक और इस्राइल का ईश्वर जो जीवित सदा है तू
एल-शद्दैई प्रभु तू, सर्वशक्तिमान तू तृप्ति का भंडार है जो तू -2 बहुतायत का ईश्वर, रक्षक है तू -2 हे इब्राहीम, इसहाक और इस्राइल का ईश्वर जो जीवित सदा है तू
यहोवा-यिरे तू, उपाय जो करता तू यहोवा-राफा, चंगाकारी है तू -2 यहोवा-निस्सी, विजय देता है तू -2 हे इब्राहीम, इसहाक और इस्राइल का ईश्वर जो जीवित सदा है तू
यहोवा कादेश तू, पवित्र करता है तू यहोवा-शालोम, प्रभु शांति है तू -2 यहोवा-तिस्देकिन्नु, धार्मिकता है तू -2 हे इब्राहीम, इसहाक और इस्राइल का ईश्वर जो जीवित सदा है तू
यहोवा-रोही तू, जग का रखवाला तू भेड़ों को कभी भी न, छोड़ता है तू -2 साथ अपने उनको, ले चलता है तू -2 हे इब्राहीम, इसहाक और इस्राइल का ईश्वर जो जीवित सदा है तू
यहोवा-शम्मा तू, उपस्थित यहाँ तू और रहेगा प्रभु युग-युग तू -2 सदा हमको अपने पास, रखेगा तू -2 हे इब्राहीम, इसहाक और इस्राइल का ईश्वर जो जीवित सदा है तू
Hey Ibrahim Ishak Aur Israel Ka Ishwar Jo | Hanock Sen