Jaan Gya Main Jaan Gya
जान गया मैं जान गया -4 तू ख़ुदा-ए-क़ादिर है, मैं जान गया -2 तू सबसे ज़ोरावर है -2 मैं जान गया तू ख़ुदा-ए-क़ादिर है, मैं जान गया
तुझसे छुपकर जाऊँ तो मैं, जाऊँ कहाँ -4 हर जगह तू हाज़िर है, मैं जान गया -2 तू सबसे ज़ोरावर है, मैं जान गया तू ख़ुदा-ए-क़ादिर है, मैं जान गया
तेरे नाम लगा दूँ जीवन, जीते जी -4 वक़्त बड़ा ही नाज़ुक है, मैं जान गया -2 तू सबसे ज़ोरावर है, मैं जान गया तू ख़ुदा-ए-क़ादिर है, मैं जान गया
जान गया मैं तुझसे, आसमानी रिश्ता -4 तू आसमानी बाप है, मैं जान गया -2 तू सबसे ज़ोरावर है, मैं जान गया तू ख़ुदा-ए-क़ादिर है, मैं जान गया
Worshiper: Aurangzeb Bhatti
Lyrics: Shahbaz Bhatti
Composition: Aurangzeb Bhatti
ख़ुदा-ए-क़ादिर = सर्वशक्तिमान ईश्वर
ज़ोरावर = शक्तिशाली