Khushiyon Ka Din Aaya
खुशियों का दिन आया मसीह ने हमको खुदा से मिलाया -2 आओ जश्न मनाएं, इबादत करें ताली बजाकर उसकी प्रशंसा करें -2 खुशियों का दिन आया...
मेरे लिए जन्म लिया, मानव बनके मेरे लिए आया, तारनहार बनके -2 तूने मुझे सृजा, सृजनहार बनके जग को बचाया, पालनहार बनके -2 खुशियों का दिन आया...
फरमान आया, आसमान से मरियम ने देखा उसे, दर्शन में -2 स्वर्गदूत जयघोष, करने लगे होसन्ना होसन्ना गाते हुए -2 खुशियों का दिन आया...
आओ चलें उसे, प्रणाम करें अपना ह्रदय उसे, अर्पित करें -2 नाचते झूमते बजाते हुए उद्धार का सन्देश सुनाते जाएँ -2 खुशियों का दिन आया...
Khushiyon Ka Din Aaya
Lead Vocal – Glory Teki Ravindra
Lyrics & Composition – Markas Teki
Lyrics Modified: Glory Teki Ravindra, Ravindra Harijan, Ravina Harijan
Composition Modified: Joseph Raj Allam