Main Yeshu Ke Sath Noor Me Chalunga
मैं यीशु के साथ नूर में चलूँगा
दिन और रात उसके पीछे मैं चलूँगा
पीछे चलूँगा, फतह पाऊँगा
यीशु मेरा मुंजी मसलूब
चलते चलते नूर में यीशु के साथ
चलते चलते थामते यीशु के हाथ
नूर में रहूँगा फतह पाऊँगा
यीशु मेरा मुंजी मसलूब
मैं यीशु के साथ नूर में चलूँगा
गर अन्धेरी राह मैं न डरूँगा
हाथ उठाऊँगा दिल से गाऊँगा
यीशु मेरा मुंजी मसलूब
मैं यीशु के साथ नूर में चलूँगा
जब कभी आवाज़ उसकी सुनुँगा
उससे कहूँगा तुझे सब दूँगा
यीशु मेरा मुंजी मसलूब
मैं यीशु के साथ नूर में चलूँगा
ताकते ताकते रोज़ मदद पाऊँगा
रंज या खुशी हो या नजदीक हो मौत
यीशु मेरा मुंजी मसलूब
मैं यीशु के साथ नूर में चलूँगा
अपनी आँख उसकी तरफ लगाऊँगा
हाथ में है सलीब, झण्डा है अजीब
यीशु मेरा मुंजी मसलूब
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।