Barkton Ki Raat Aaj Ho Jaye
बरकतों की रात आज हो जाए -3
यीशु से मुलाकात आज हो जाए -2
तौबा का ऐसा नज़ारा दोस्तो -3
आँसूओ के साथ आज हो जाए -2
बरकतों की रात आज हो जाए -3
यीशु से मुलाकात आज हो जाए -2
जिसको पाते ही हुए चेले गवाह -3
रूह की वो बरसात आज हो जाए -2
बरकतों की रात आज हो जाए -3
यीशु से मुलाकात आज हो जाए -2
आप दिल में सोचकर यह बैठिए -3
बस मेरी नज़ात आज़ हो जाए -2
बरकतों की रात आज हो जाए -3
यीशु से मुलाकात आज हो जाए -2
छोड़कर बेजान चीज़ें है सब यहाँ -3
बस उसी (मसीह) की बात आज हो जाए -2
बरकतों की रात आज हो जाए -3
यीशु से मुलाकात आज हो जाए -2