Mehfil Masiha Ki | Ernest Mall

Mehfil Masiha Ki

महफ़िल मसीहा की
शान भी मसीहा की
ये महफ़िल सजाने आये हैं हम
मसीहा से मिलेंगे, मसीहा से कहेंगे
तेरे गीत गाने, आये हैं हम-2
मसह की फ़रमानी की, उकाबों सी जवानी की
शिफ़ा की अफ़जानी की, हमें आरजू -2
मसह से भर जायेंगे-2, हवा में उड़ जायेंगे
तेरे रूह से भरने आये हैं हम -2
मसीहा ही सहारा है, मसीहा जान से प्यारा है
गुनाहों का कफ़्फ़ारा है, जिंदा खुदा -2
मीठी मीठी जिंदगी, रूहों की ताज़गी
नई ज़ोत लेने, आए हैं हम -2
नज़र है मसीहा पर, फ़खर है मसीहा पर
ईमां है मसीहा पर, मसीहा तू आ -2
है दुल्हन मुन्तज़र, नज़र अफ़लाग पर
नए गीत गाने, आए हैं हम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added